जोशीमठ विकासखंड के आरोशी गांव में हमने दिखाया था कि किस तरीके से सोमवार को ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कल्पेश्वर गंगा को पार कर रहे थे ग्रामीणों ने अपनी मेहनत और संसाधनों से इस नदी पर लकड़ी का कच्चा पुल तैयार करके आवागमन को सुचारू किया है। 11 अगस्त को भारी बारिश के कारण कल्पेश्वर गंगा पर बना हुआ पुल बह गया था जिसके बाद वहां से गुजर ना बहुत मुश्किल हो गया,गांव के कुछ लोगों ने नदी पर पुल बनाने का फैसला किया और सभी ने मूल मिलजुल कर एक कच्चे पुल का निर्माण किया पुल बनाने में गांव के गुड वीर सिंह, धर्म सिंह पवार ,धर्म सिंह चौहान, प्रेम सिंह चौहान, भूपी चौहान ,भरत सिंह चौहान ,हरीश पवार, यशवंत नेगी, मोहन नेगी ,कुदाल सिंह ,मातबर सिंह, हर्षवर्धन सिंह आदि ने अपना सहयोग दिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here