आइटीबीपी पर्वतारोहण स्कीइंग संस्थान औली में कार्यरत उप महानिरीक्षक गंभीर सिंह चौहान को राष्ट्रपति द्वारा पुलिस मेडल सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा। डीआईजी गंभीर सिंह चौहान आइटीबीपी में दिसंबर 1991 में बतौर सहायक सेनानी के पद पर शामिल हुए बल में रहते हुए उन्होंने दुर्गम अति दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवा दी इसके अतिरिक्त गंभीर सिंह चौहान ने देश की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी एसपीजी मै प्रतिनियुक्ति के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया विदेश में संयुक्त राष्ट्र शांति बल में भी कैंटीजेंट कमांडर के पद पर कुशल नेतृत्व किया वर्ष 2013 में उत्तराखंड राज्य में आई आपदा के दौरान भी उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य चलाकर प्रभावितों की मदद की औली में प्रधानाचार्य के पद पर आसीन रहते हुए गंभीर सिंह चौहान ने स्थानीय युवाओं को साहसिक खेलों जैसे ही पर्वतारोहण, स्कीइंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया इनके द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण साहसिक खेलों के क्षेत्रों में अमूल्य योगदान दिया गया इससे पूर्व गंभीर सिंह चौहान को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री ,अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा इनकी सेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया है। 2020 के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गंभीर सिंह चौहान को देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है जिससे आईटीबीपी के समस्त अधिकारियों और जवानों में खुशी की लहर है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here