मातृशक्ति का सम्मान करने वाली सरकार क्यों नहीं रख रहा पा रही है मातृशक्ति के स्वास्थ्य का ध्यान? यह तस्वीर है चमोली जनपद के कीमाणा गांव की जहां 2 दिन पहले एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया और उसके बाद उसकी तबीयत अचानक खराब होने लगी गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं न होने की वजह से महिला को ग्रामीणों ने कंधों पर उठाकर पहले बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंचाया और उसके बाद उसे जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गांव के प्रधान मुकेश चंद्र सेमवाल ने बताया कि श्रीमती दीपा देवी पत्नी मुकेश की तबीयत अचानक खराब होने लगी सोमवार को सुबह जब गांव में स्वास्थ्य सुविधा ना होने पर आनन-फानन में गांव के कुछ युवाओं ने महिला को कंधे में एक पालखी बनाकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया वहीं क्षेत्र पंचायत रोशनी देवी ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं हैं लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं रहता है जिसकी वजह से कभी कभी गांव में मुश्किलें पैदा हो जाती हैं स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से एक महिला और उसके बच्चे की जान खतरे में आ गई है लेकिन इस और स्वास्थ्य विभाग कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है