स्थान- सितारगंज। उधम सिंह नगर उत्तराखंड
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा नशे के पूर्व चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने बिस्टी चौराहे पर चेकिंग के दौरान दो युवकों को 21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
वही एस आई हरविंद्र सिंह ने बताया कि शाम 9:00 बजे बिजटी चौक पर चेकिंग के दौरान खटीमा की ओर से आ रहे दो स्कूटी सवार युवकों पर शक होने पर पकड़ा तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास से 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम मोहम्मद शाहिद पुत्र सईद अहमद और जाबिर पुत्र जमीर अहमद निवासी सितारगंज बताया। साथ ही दोनों ने पुलिस पूछताछ में फतेहगंज बरेली से स्मैक लाकर क्षेत्र में बेचने की बात कबूली है। वही सितारगंज पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है साथी दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।