हाई स्कूल में कम नंबर आए तो इंटर में बन गया जोशीमठ का टॉपर, जोशीमठ के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हार्दिक कंडारी ने जोशीमठ क्षेत्र में 12वीं में प्रथम स्थान हासिल करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है हार्दिक कंडारी ने बताया कि दसवीं में जब उनके कम नंबर आए थे तब उनकी मां ने उन्हें कहा था कि 12वीं में अच्छे नंबर लाकर क्षेत्र का नाम रोशन करना उसी दिन से हार्दिक कंडारी ने दिन रात मेहनत करके 12वीं में जोशीमठ क्षेत्र में पहला और चमोली जनपद में दूसरा स्थान तथा पूरे उत्तराखंड में 16 स्थान हासिल करके अपने अभिभावकों का तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है हार्दिक के माता-पिता हार्दिक की इस कामयाबी से काफी खुश हैं हार्दिक की इच्छा है कि मैं बड़े होकर इंजीनियर बने और अपने राज्य का नाम रोशन करें
सौरव बना हाई स्कूल मैं जोशीमठ का टॉपर ,जोशीमठ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र सौरभ ने हाई स्कूल में 94% अंक हासिल करके जोशीमठ क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिससे विद्यालय परिवार और अभिभावकों में काफी खुशी है सौरव के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है सौरव के मामा महावीर बिष्ट जोशीमठ में एक व्यवसायिक हैं सौरभ अपने मामा के साथ ही जोशीमठ में पढ़ाई करता था और आज जोशीमठ क्षेत्र में 94% अंक लेकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है सौरभ के मामा का कहना है कि सौरव को 12वीं में भी अच्छी मेहनत करके उत्तराखंड टॉपर बनाना चाहते हैं 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद ही सौरव के भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी उनका कहना है कि सौरभ पढ़ने में काफी मेहनत करता था और दिन रात एक कर के उसने हाईस्कूल में इतने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं