लगातार हो रही बारिश से चमोली जनपद में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाजपुर, पीपलकोटी ,टंगड़ी के पागल नाला, काली मंदिर के पास मलवा आने से बंद हो गया है ।मौके पर एनएच की टीम समय पर जेसीबी मशीनें मार्ग खोलने में नहीं लगा रही है जिससे मार्ग खोलने में काफी समय लग रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच के द्वारा बरसात के दौरान भी अनाप-शनाप कटिंग की जा रही है जिस से लगातार बारिश के दौरान मालवा सड़क पर गिर रहा है और लोगों के लिए मुश्किलें पैदा हो रही है बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना जानलेवा बना हुआ है एनएच कंपनी के द्वारा कई जगहों पर इन दिनों पहाड़ पर कटिंग की जा रही है जो मुश्किलें पैदा कर रही है।
एनएच की कटिंग पहाड़ों में बनी सर दर्द
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...