स्थान-सितारगंज उधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

आमआदमी पार्टी के दिल्ली से आये पदाधिकारियों ने सितारगंज व नानकमत्ता विधानसभाओ में पहुँचकर पार्टी को मजबूत करने को लेकर संगठन की की बैठक।बैठक में आगामी चुनाव को लेकर बनायी गयी रणनीति।कहा कि जैसे दिल्ली में आमआदमी पार्टी ने परिवर्तन किया है।आम लोगो तक विकास पहुँचा है उसी की तर्ज पर ही आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी अपना संगठन मजबूत करने में है जुटी।क्योकि उत्तराखंड के लोग भी चाहते है अब परिवर्तन।इसीके तहत सितारगंज व नानकमत्ता विधान सभा के संगठन को मजबूत करने को लेकर की गयी है बैठक।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली से आये पदाधिकारियों ने सितारगंज विधानसभा में पहुँचकर पार्टी को मजबूत करने को लेकर संगठन की बैठक की है।उनका कहना था उत्तराखंड की आम आदमी पार्टी के 70 विधानसभा प्रभारियों को प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में हर विधानसभा प्रभारी हर विधानसभा में जाकर संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रहे है।क्योकि आमआदमी पार्टी ने जो दिल्ली में विकास कार्य कराए है उसीकी तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी आमआदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है।क्योंकि उत्तराखंड के लोग भी अब परिवर्तन चाहते है। आगामी चुनाव को लेकर आमआदमी पार्टी भी आज सितारगंज व नानकमत्ता विधानसभा के बूथों पर अतिशीघ्र बूथ प्रभारी बनाने तथा प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 सदस्य बनाने को लेकर संगठन की बैठककर दोनो प्रभारियों को निर्देश दिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here