स्थान- खटीमा-उधम सिंह नगर।
रिपोर्ट- ।दीपक भारद्वाज
बरसात का सीजन शुरू होते ही नेपाल सीमा से लगे वन क्षेत्रों में शिकारी सक्रिय हो गए हैं। तीन दिन पूर्व खटीमा की सुरई वन रेंज में शिकारियों द्वारा एक चीतल को गोली मारकर उसका शिकार किया गया था। वन विभाग की टीम से शिकारियों का जंगल में आमना-सामना होने पर शिकारी एक मोटरसाइकिल और चीतल का मांस छोड़कर भाग गए थे आज वन विभाग की टीम ने चीतल के चार शिकारियों में से मुख्य शिकारी वीर बहादुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खटीमा की सुरई वन रेंज में तीन दिन पूर्व हुए चीतल के शिकार के मामले में वन विभाग की टीम ने मुख्य शिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शिकारी का नाम जहां वीर बहादुर है। वहीं वन विभाग ने शिकार स्थल पर मौके से बरामद की गई बाइक के आधार पर शिकारी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही शिकारी के साथ के अन्य तीन फरार आरोपियों की भी वन विभाग द्वारा तलाश की जा रही है।
सुरई वन रेंज के डिप्टी रेंजर सतीश रेखाडी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वन विभाग ने वन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। साथ ही उसके साथ के अन्य तीन साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।