स्थान-सितारगंज।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

सितारगंज में 6 आशा वर्कर्स कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से अब तक लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है नया मामला नगर के वार्ड नंबर 5 का है जहां से 98 लोगों की सैंपलिंग की गई थी जिसमे 32 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयीं है। सितारगंज में मिले 32 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सितारगंज वासियों में दहसत का माहौल है अब भी नागकर में कुछ लोग वेपरवाह दिखाई दे रहे है जब नगर के लोग ही संवेदनहीन हो जाएंगे तो आखिर किस तरह रोका जा सकता है संक्रमण का खतरा। समझने बाली बात यह है कि लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने का एक मूल कारण दूसरे के संपर्क में आना है जब किसी संक्रमित की कांटेक्ट हिस्ट्री निकली जाती है तब चैन काफी आगे बढ़ चुकी होती है यही कारण शासन प्रशासन के लिए सबसे बड़ा सरदर्द बना हुआ है इसका समाधान तभी संभव है जब हर व्यक्ति पूर्ण रूप से नियमों का पालन कर अपने आप को सुरक्षित रखेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here