दीपकं भारद्वाज नानकमत्ता

तस्कर के पास से 2.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को स्मैक तथा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान कर न्यायालय में पेश किया है।

थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। वाहन चेकिंग के दौरान सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार को चेकिंग के लिए इशारा देकर पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने मय मोटरसाइकिल के दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 2.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमरजीत सिंह निवासी बिजली कॉलोनी नानकमत्ता बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here