जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर शुक्रवार रात को तेज बारिश होने से लोक निर्माण विभाग की सड़क की दीवार का आधा पुस्तक टूट गया जिससे भारी भूस्खलन पैदा हो गया भूस्खलन से खतरा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुंगी के पास भी बढ़ गया है ऊपर से आया हुआ मलवा कभी भी सड़क पर आ सकता है वही जोशीमठ औली मोटर मार्ग जोकि सुनील बैंड के पास कभी भी बंद हो सकता है सुनील बैंड के पास दीवार टूटने से सड़क के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ गई है सड़क मार्ग के नीचे भारी भूस्खलन होने से जल संस्थान की पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं तो वही मलवा अधिक होने के कारण वन विभाग को भी पौधों का नुकसान हुआ है जोशीमठ के कोतवाल जसपाल सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है और संबंधित अधिकारियों को इस विषय में अवगत करा कर जल से जल सुरक्षा दीवार बनाने को कहा है जोशीमठ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है सड़क मार्ग बाधित होने से लोग काफी परेशान हैं और इस तरीके से लगातार भूस्खलन होने से लोगों में भय का माहौल भी बना हुआ है
जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर सड़क का पुस्ता टूटा
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...