थराली।
(चमोली)। थराली में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हरेला पर्व बडे उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया। थराली और आस पास के विभिन्न स्थानों पर वन विभाग, स्वयं सेवी संस्थाओ, एनएसएस, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग के साथ ही पर्यावरण से जुड़े लोगों एवं स्कूली बच्चो ने पौधरोपण कर पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने का संकल्प लिया।
तहसील मुख्यालय थराली में बद्रीनाथ वन प्रभाग के मध्य पिण्डर रेंज के तत्वाधान में हरेला पर्व के अवसर पर तहसीलदार सुदर्शन सिंह रावत एवं मध्य पिंडर रेंज थराली के रेंज अधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एवं तहसील व वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों कर्मचारियों द्वरा वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावा वन पंचायतों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। कार्यक्रम के तहत वन पंचायत चोंडा (सिमलसैणं ) में सरपंच सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में तलवाड़ी स्टेट में सरपंच सुजान सिंह एवं प्रधान दीपा देवी, लोल्टी वन पंचायत में क्षेत्र प्रमुख कविता देवी, सरपंच कुंवर सिंह एवं प्रधान मुकेश गुसाईं, देवराड़ा वन पंचायत मे नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती एवं सरपंच वीरेंद्र सिंह, हरिनगर लेटाल में प्रधान सरोजनी देवी एवं सरपंच कलावत देवी , कोठी में प्रधान पुष्पा देवी एवं सरपंच मदन मोहन जुयाल केरा में प्रधान प्रताप सिंह रावत एवं सरपंच यशोदा देवी, रतगांव में प्रधान महिपाल सिंह एवं सरपंच दलीप सिंह गुसाईं के नेतृत्व में वृक्षारोपण के कार्यक्रम किए गए। इसके अलावा सुनाऊं मल्ला मे ग्राम पंचायत द्वारा हरेला कार्यक्रम के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें प्रधान आशीष थपलियाल एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सुलोचना देवी, सूना में ग्राम पंचायत द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रधान कैलाश देवराड़ी , सूना में ही बधाणी सांस्कृतिक समिति के प्रेम देवराडी एवं साथियों द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। थराली के बेरकाण्डे में छात्र नेता प्रदीप जोशी द्वारा, सरपंच संगठन द्वारा नेल ढालू में वृक्षारोपण एवं सफाई का कार्य किया गया । वृक्षारोपण सरपंच संगठन के जिला महासचिव महिपाल सिंह रावत एवं राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र नेता कृष्णा सिंह के नेतृत्व मे किया गया। सफाई कार्यक्रम में प्रेमा रावत, सरस्वती, मुन्नी, मंजू, चंपा, दीपा देवी आदि ने भाग लिया।