प्रकृति को बचाना है .ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना है .यही एक दृढ़ संकल्प के साथ चोंडा ( सिमलसैंण ) के ग्रामीणों ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया
हरेला पर्व पूरे प्रदेश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया वही थराली विकासखंड के अंतर्गत वन पंचायत क्षेत्र चोंडा (सिमलसैंण )में वन विभाग एवं वन पंचायत चौंड़ा सिमलसैंण के द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया।
सिमलसैण में भी हरेला पर्व धूम-धाम से मनाया गया।
यहां पर भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का एक कार्यक्रम वन दरोगा खिमानन्द खण्डूरी ,चौंडा के सरपंच सुरेंद्र सिंह फर्स्वाण के नेतृत्व में सिमलसैंण की सांकरी तोक में बृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया। इसके तहत बांज, बुरांश,फयाट,कोराल,सुराई, आदि प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
इस मौके पर चौंड़ा के वन पंचायत सरपंच सुरेंद्र फर्स्वाण ने कहा की जब तक रोपित पौधों के देख-रेख का लोग स्वंयम जिम्मा नही लगे तब तक रोपित पौधों को रोपने का कोई लाभ नहीं हैं। उन्होंने पौधों की देखभाल की ग्रामीणों से अपील की।
वन दरोगा खीमानंद खण्डूरी ने कहा कि इन पेड़ों की जिम्मेदारी हम सभी लोगों की है जैसे हम अपने बच्चों की देखरेख करते हैं वैसे ही हमें इन पेड़ों की देखभाल करनी है समय-समय पर इनको पानी , खाद ,की जरूरत पड़ती है जिससे इन पेड़ों को ऊर्जा मिलती है और धीरे-धीरे यह पेड़ हमें प्रकृति में सुंदर वातावरण शुद्ध हवा, एवं चारा पत्ती देते हैं
इस अवसर पर चोंडा के क्षेत्र पंचायत सदस्य विजया रावत , हरेंद्र सिंह, धीरज सिंह नेगी, पीतांबर चंदोला, दमयंती देवी ,राधा देवी ,दीपक चंदोला शांता देवी, कु0 रेनू ,ममता देवी ,रोहित चंदोला आदि लोग मौजूद थे