स्थान- खटीमा-उधम सिंह नगर।
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक होकर को उड़ाकर सिंचाई नहर में जा घुसी। वह तो गनीमत यह रही कि खोखा बंद था नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा मौके पर हो सकता था। वही नहर में घुसते ही कार के दोनों एयर बैग खुल गए जिससे कार चला रहे हैं चालक और दूसरे युवक की भी जान बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।

सीमान्त क्षेत्र खटीमा में बीती शाम भुड़ इलाके में खटीमा से झनकट की ओर जा रही तेज रफ्तार कार खोखे को उड़ाते हुये सिंचाई विभाग की नहर में जा घुसी। दुर्घटना के वक्त कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के नहर में गिरते ही कार के एयर बैग खुल गए। वही कार में सवार दोनों युवक इस दुर्घटना में बाल बाल बच गए। जबकि स्थानीय लोगो की सूचना पर खटीमा कोतवाली पुलिस के जवानों ने घटना स्थल पर पहुँच कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला। वही मौके पर मौजूद पुलिस के जवान का कहना है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वह लोग मौके पर पहुंच गए थे। दुर्घटना ग्रस्त कार को उनके द्वारा क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया है जबकि कार सवार दोनों युवक इस दुर्घटना में सुरक्षित हैं। दुर्घटना का कारण कार की तेज रफ्तार बताई जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here