सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम घोषित किए गए ।जिसमें जोशीमठ क्षेत्र की कुमारी वंदना रावत ने प्रथम स्थान हासिल करके विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया । बंदना को 95% अंक प्राप्त हुए जबकि दूसरे पर गार्गी उनियाल 93.4%, सोनाली चौहान को 92.6 प्रतिशत, अतुल पवार को 92.2 प्रतिशत, नीलम राणा और पंकज सिंह को 91.8% प्रतिशत अंक प्राप्त हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य मयंक शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए भगवान बद्री विशाल से मनोकामना की तो वही विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका को बच्चों की अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाइयां दी परिणाम घोषित होने के बाद सभी छात्र-छात्राओं के माता-पिता ने भी अपने बच्चों को बधाई दी और विद्यालय परिवार का आभार जताया।
बंदना, गार्गी, सोनाली ने किया केंद्रीय विद्यालय का नाम रोशन
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...