रिपोर्टर :- दीपक भारद्वाज
लोकेशन :- हल्द्वानी

कुमाऊँ की सबसे बड़ी हल्द्वानी जेल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के पास सरकारी आवास नहीं है जिसके चलते सुरक्षाकर्मियों को बाहर किराए में रहना पड़ता था जिसकी वजह से जेल की सुरक्षा में भी काफी असर पड़ रहा था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा जेल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए सरकारी आवास बनाए जा रहे हैं जिसके बाद जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को बाहर किराए में नहीं रहना पड़ेगा, हल्द्वानी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य का कहना है कि जेल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी अक्सर ड्यूटी में लेट आते थे क्योंकि वह किराए के कमरे में रहते थे और उनका कमरा जेल से काफी दूर है जिसकी वजह से उनको आने में काफी समय लग जाता था और जेल की सुरक्षा में दिक्कतें होती थी उनके द्वारा शासन में जेल परिसर के अंदर सरकारी आवास बनाने को लेकर पत्र लिखा गया था जिसे शासन ने मंजूर कर लिया और जेल परिसर में सुरक्षाकर्मियों के लिए टाइप टू के 43 कमरों का सरकारी आवास बनाया जा रहा है जिसका निर्माण पेयजल निगम कर रहा है, दिसंबर के अंत तक आवास का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा, हम आपको बता दे की इन सरकारी आवास के बन जाने से सुरक्षाकर्मियों को काफी फायदा होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here