जोशीमठ ज्योति विद्यालय में आयुष अग्रवाल ने विद्यालय में टॉप करके जोशीमठ क्षेत्र का नाम रोशन किया है आयुष अग्रवाल ने 10वीं में 94.8, अंक हासिल करके विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल करके विद्यालय टॉप किया है वहीं यस अग्रवाल ने 94.6, मानसी पवार ने 93.6 ,रजत रावत ने 93.2 ,नितिन सती ने 91%, अनन्या पंत ने 89.8 अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है विद्यालय के फादर आजो ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर गर्व महसूस किया है और छात्रों को बधाई दी है विद्यालय के प्रधानाचार्य सिस्टर सौम्या ने भी 10वीं में पास हुए सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है वही दसवीं की क्लास टीचर कुसुम उनियाल ने बच्चों के सफल होने पर गर्व महसूस करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है इसके अलावा विद्यालय के अध्यापक गोवर्धन प्रसाद ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है इस बार ज्योति विद्यालय में कक्षा 10 में 24 छात्र छात्राएं अध्ययनरत थी जिसमें से 21 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान और 3 छात्र छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है
जोशीमठ: ज्योति विद्यालय मैं दसवीं के परिणाम घोषित
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...