बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट ने बद्रीनाथ धाम का दौरा किया और जोशीमठ में जनता तथा कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट ने बद्रीनाथ धाम के हक हकूक धारियों के साथ बैठक करके उनकी समस्याएं सुनी। कोरोनावायरस से प्रभावित हो चुकी बद्रीनाथ धाम की यात्रा के बाद उत्पन्न हुई आर्थिकी की समस्या को स्थानीय लोगों ने विधायक के सम्मुख रखा । जिसमें विधायक ने आश्वासन दिया कि वे इस पूरे मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वार्ता करके कुछ ठोस कदम निकाले जाएंगे । विधायक ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड का विरोध होने के बाद भी हक हकूक धारियों और अन्य लोगों ने उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं जिस पर देवस्थानम बोर्ड के माध्यम से विचार किया जाएगा उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड चारों धाम यात्रा और चारों धाम के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बोर्ड बना हुआ है ।वही जोशीमठ लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में विधायक महेंद्र भट ने जनता की समस्याएं भी सुनी कई लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक को अवगत कराया साथ ही नगर पालिका के सभासद अमित सती ने जोशीमठ औली मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग उठाते हुए विधायक से इस ओर उचित कार्रवाई करने की बात कही ,नरसिंह मंदिर के सभासद गौरव नंबूरी ने नरसिंह मंदिर के निचले क्षेत्र में हो रहे कटाव की समस्या को लेकर विधायक से इस और सुरक्षा दीवार बनवाने की मांग उठाई, रवि ग्राम के सभासद समीर डिमरी ने रवि ग्राम में वर्षों से लंबित पड़े स्टेडियम के पुनर्निर्माण की बात कही समीर डिमरी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से जोशीमठ नगर वासियों की स्टेडियम की मांग रही है लेकिन अभी तक यह पूरी नहीं हो पाई है जिस पर विधायक ने सभी को आश्वासन दिया कि उनके क्षेत्र में लंबित पड़े का कार्य जल्द पूरे कर दिए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता माधव प्रसाद सेमवाल अलकनंदा के तट पर बसे हुए गांव के निचले इलाकों में वृक्षारोपण करके जोशीमठ नगर को सुरक्षित करने की मांग विधायक के समुख रखी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here