रूद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड में ग्यारवे जोतिर्लिंग के रूप में प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ में बीते 22 घण्टो से लगातार बर्फबारी और बारिश से यात्रा पर असर पड़ रहा है, जिसमे तीर्थ यात्रियों को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए रेनकोट व छतों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व उनके साथ सांसद प्रदीप टम्टा भी बारिश व बर्फवारी के कारण केदारनाथ में ही फंसे रहे, और साढ़े छह बजे मौसम हल्का पड़ते ही वह हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी पहुँचे।जानकारी के अनुसार दोनो देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
दूसरी ओर केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फवारी के चलते गढ़वाल मण्डल विकास निगम के लगभग 100 से अघिक टेंट छतिग्रस्त हो गए। जिसके बाद प्रशासन ने केदारनाथ से लगभग 4 से 5 हजार तीर्थ यात्रियो को केदारनाथ से सोनप्रयाग भेजा है। वही केदारनाथ दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों आगे जाने से रोक दिया गया है।जबकि केदारनाथ में अभी 1100 से अघिक तीर्थयात्री ठहरे हुए है।