विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली में भू स्वामियों ने बिना नक्शा पास कराए ही व्यवसायिक भवनों का निर्माण करना शुरू कर दिया है जिस पर स्थानीय प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए 13 लोगों के चालान काट दिए हैं जोशीमठ के उप जिला अधिकारी अनिल कुमार चान्याल ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा बार-बार शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई उन्होंने बताया कि पूर्व से ही प्रशासन औली में सरकारी भूमि की जांच कर रहा था जांच टीम को आवश्यक कार्रवाई के लिए औली में भूमि की जांच के लिए भेजा गया था जिसके बाद जांच में निकला कि कई लोगों व्यवसायिक भवनों का निर्माण करके नियमों का उल्लंघन किया है ।बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले 13 लोगों का चालान काट दिया गया है गौरतलब है कि प्राधिकरण के नियमानुसार अब बिना नक्शे को पास किए बिना किसी भी प्रकार के नए निर्माण कार्य नहीं हो सकते हैं लेकिन कुछ लोगों ने बिना प्राधिकरण से नक्शा पास कराए ही अपने व्यवसायिक भवनों का निर्माण कर दिया वहीं दूसरी तरफ आम आदमियों को एक नक्शा पास कराने में हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं जिससे लोगों को काफी भी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है । वही औली में कुछ कुछ स्थानों पर सरकारी भूमि में भी निर्माण कार्य किया जा रहा है जिस पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अभी निर्माण कार्यों को रोक दिया है और आगे भी औली में सरकारी भूमि की जांच लगातार की जाएगी
औली में बिना नक्शा पास कराए बन गए मकान प्रशासन ने की कार्रवाई
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...