स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली विकास खण्ड के ग्राम सभा किमनी के कोरेंटाइन सेंटर में रह रहे एक परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट में एक 17 वर्षीय लड़की की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
लड़की की मां की रिपोर्ट पर भी संशय जबकि दो भाइयों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। दिल्ली से घर लौटी थी।
मां , बेटी आज को भेजा गया भराड़ीसैंण फेसिलिटी कोरेंटाइन सेंटर
वही प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नवनीत चौधरी का कहना है। कि पिछले दिन दिल्ली से आये एक परिवार के 4 सदस्य अपने गाँव लौटे थे। जिसमें से बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। और माँ संदेह में है। आज फिर से महिला का दोबारा सैम्पल जांच के लिये भेज दिया गया है। माँ , बेटी को भराड़ीसैंण फेसिलिटी कोरेंटाइन सेंटर भेज दिया है।