स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज

हाथी द्वारा एक व्यक्ति की चोरगलिया क्षेत्र में कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई समाजसेवी ललित आर्य जी ने बताया वन विभाग की बड़ी लापरवाही निकल कर सामने आई है भुवन राम की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई बिना किसी सुरक्षा के भुवन राम जी को जंगल में भेजा गया था जहां पर हाथी का सामना होने पर हाथी ने उन को कुचल दिया यह बहुत पीड़ित परिवार एक गरीब परिवार है जिनका ना तो कोई घर में काम आने वाला है इनके ऊपर बहुत बड़ी संकट की घड़ी आई है सरकार की गाइड लाइन के अनुसार तीन लाख की आर्थिक सहायता जो दी जाती है जो हर किसी को मिलती है विभाग द्वारा तीन लाख रूपए का चेक पीड़ित परिवार को दे दिया गया है उसके लावा कोई मुआवजा नहीं दिया गया वहीं समाजसेवी ललिता आर्य जी ने बताया पीड़ित परिवार में से किसी एक को नौकरी दी जाए जितेन की आजीविका चल सके जंगल में ने बिना सुरक्षा के भेजा गया है उसमें वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने निकल कर आई है ललित आर्य जी ने बताया कि विभाग के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए पीड़ित परिवार में शोक का माहौल बना हुआ है जिससे चोरगलिया क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here