स्थान थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
बीते दिनों लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए चीन के इस कायराना हरकत से पूरे देश में आक्रोश है।
थराली विकासखण्ड के ग्वालदम क्षेत्र में भी स्थानी लोगो,जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने चीन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है । पूर्व सैनिकों ग्राम प्रधान ग्वालदम और व्यापार संघ के नेतृत्व में पहले तो स्थानीय लोगो ने इस हिंसक झड़प में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर पर श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रकट किया उसके बाद चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील और मांग के साथ स्थानीय लोगो ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की शव यात्रा भी निकाली
देवाल-ग्वालदम-बैजनाथ तिराहे पर लोगो ने शी जिनपिंग का पुतला दहन कर चीन के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया पूर्व सैनिकों ,स्थानीय लोगो और जनप्रतिनिधियों ने चीन की इस कायराना हरकत बताते हुए आमजन से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने और भविष्य में लोकल टू वोकल अपनाने की भी अपील की
वहीं अब भारतीय नागरिकों का कहना है. कि चाइनीज सामानों का बहिष्कार किया जाए और स्वदेशी सामानों का उपयोग किया जाए जिसके चलते भारत की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी एवं भारतीयों को भी अपने ही देश में रोजगार मिलेगा