सितारगंज। वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त गश्त टीम ने सितारगंज मंडी समिति के सामने एक मकान में से दो पिकअप और उनमें लादे गए सागौन के 61 लट्ठे तथा बगल के ही एक दूसरे मकान से सागौन के 19 लट्ठे बरामद किये हैं। बताया गया है कि लकड़ी तस्कर चोरी की इस लकड़ी को उत्तर प्रदेश में भेजना चाहते थे। इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। लकड़ी और वाहन वन विभाग के बाराकोली रेंज कार्यालय में जांच के लिए ले जाया गया है। बरहाल, इतनी बड़ी मात्रा में पकड़ी गई लकड़ी निश्चिततौर पर यह दर्शाती है कि सितारगंत व आसपास के क्षेत्रों में लकड़ी तस्करी का खेल खूब फल-फूल रहा है।

जानकारी के अनुसार पुलिस के रात्रि अधिकारी सुरेंद्र कोरंगा एवं वन दरोगा मुख्तियार अहमद और राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम रात्रि गस्त पर भी। तभी एक मुखबिर की सूचना पर यह संयुक्त टीम सितारगंज मंडी समिति के सामने मैदान के समीप एक मकान के अंदर गई जहां दो पिकअप नंबर यूके06 9352 तथा यूके06 4815 में लादी गई सागौन की लकड़ी दिखी। जिसकी गिनती की गई तो वो 61 लट्टे निकले। जबकि बगल के एक दूसरे खाली मकान में तलाशी ली तो उसमें भी सागौन के 19 लट्ठे बरामद हुए।

अलवत्ता मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। संयुक्त् टीम ने दोनों वाहन मय बरामद लकड़ी को बाराकोली रेंज कार्यालय में लाकर उसकी लिखापढ़त कर रही है। टीम यह पिकअप के नंबर से उसके मालिक तथा मकान स्वामी का पता लगाने में जुटी हुई है। किन्तु अब तक पुलिस ओर वन विभाग के हाथ कोई जानकारी नहीं लग सकी है। संयुक्त टीम में एसएसआई सुरेंद्र कोरंगा, कॉन्स्टेबल चंद्र प्रकाश, वन दरोगा मुख्तियार अहमद, वन दरोगा राजेंद्र सिंह, वन आरक्षी भोपाल सिंह, ललित सिंह बिष्ट, अनिल बहुगुणा आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here