स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

तलवाड़ी के धर्मबीर सिंह बिष्ट सेना मे अफसर बन गए हैं धर्मबीर बिष्ट शनिबार को देहरादून के सैन्य अकादमी से पास आउट होकर भारतीय सेना मे इंजीनियर कोर मे शामिल हुए वही धर्मबीर के सेना मे अधिकारी बनने पर उनके गांव मे खुशी का माहौल बना हुवा हैं धर्मबीर की प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय तलवाड़ी मे हुई उसके बाद उन्होंने हाई स्कूल, व इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी से की बचपन से ही सेना मे अधिकारी बनने की चाह रखने वाले धर्मबीर काफी मेहनती व होनहार छात्र थे।

धर्मबीर ने इंटर करने के बाद तीन बार एन. डी. ए की परीक्षा पास की परन्तु एस. एस. बी. मे सफल नहीं हो पाए परन्तु उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया और मेहनत करने लगे उसके बाद वर्ष 2010 मे वे भारतीय वायु सेना मे भर्ती हो कर वायु सैनिक बने फिर भी उन्होंने अफसर बनने का सपना सजोये रखा और दोगुनी मेहनत करना शुरू कर दिया और वर्ष 2016 मे आर्मी कैडेट कॉलेज की परीक्षा पास पर जून 2016 मे आर्मी कैडेट कॉलेज विंग मे एक जेंटलमेन कैडेट के रूप मे भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून ज्याइन किया और उनकी मेहनत रंग लायी आज 4 वर्षो के कठिन ट्रेनिंग के बाद लेफ्टीनेंट बन कर देश सेवा करेंगे वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनो, अपने माता पिता, व अपनी पत्नी को देते हैं उनकी पत्नी भी उद्यान विभाग मे पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत हैं उनके पिता भारतीय डाक विभाग मे कार्यरत हे तथा माता गृहणी हैं. उनके दोनो बड़े भाई भी सेना मे कार्यरत हैं।

वही धर्मबीर के विद्यालय के प्रधानाचार्य भजन सिंह गड़िया, राजेंद्र सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान दीपा देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली, जयकृत सिंह चिनवान, गोपाल सिंह फरस्वान, इंद्र सिंह फर्स्वाण, देवेंद्र रावत, राजा चौहान भगवत फरस्वान, देवेंद्र बिष्ट, राकेश सेजवाल, दर्शन बिष्ट आदि ने धर्मबीर के अफसर बनने पर शुभकामनाए दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here