स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

सितारगंज कोतवाली में आज कोरोना वॉरियर्स, व्यापारियों, टुकटुक चालको व फड़, खोखा व्यवसायियो के साथ अलग-अलग सी०ओ०सितारगंज की अध्यक्षता में बैठके हुई सम्पन्न।जिसमे व्यापारियों को किया गया निर्देशित कि आप लोग फड़,ठेली वालो को दुकानों के आगे न खड़ा होने दे नही तो होगी दोनों कार्यवाही।वही टुकटुक वालो को सवारी के लिए एक रजिस्टर बना उनके नाम पते अंकित करने की की गई अपील। तो वही कोरोना वारियर्स को क्वारेटाईन करने को लेकर भी दिए गए जरूरी दिशा निर्देश।

सितारगंज कोतवाली में अलग-2 बैठके कर कोरोना वारियर्स व व्यापारियों तथा फड़ ठेली व्यवसायियो तथा टुकटुक चालको को बुलाकर सी०ओ०सितारगंज ने जरूरी दिशा निर्देश दिए है। उनका कहना था कि कोरोना काल मे कोरोना वारियर्स व व्यापारियों तथा टुकटुक के चालको के साथ अलग-2 बैठके करके कहा गया है।कि क्वारेटाईन होने वालों के घर मे नोटिस चस्पा किये जा रहे है।साथ ही क्वारेटाईन होने वालों के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है।उन सब का कड़ाई से पालन किया जाए। वही सभी व्यापारियों व फड़ ठेली वालो के साथ बैठक कर बताया गया है कि आप लोग अपनी दुकानों के आगे फड़ ठेली आदि न लगने दे नही तो आप व ठेली व्यवसायी दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।साथ ही टुकटुक चालको के साथ अलग बैठक कर बताया गया है कि आप लोग एक रजिस्टर साथ रखे जिसमे बैठने वाली सवारी की पूरी जानकारी अंकित करें। सवारी का नाम पता कहा से सवारी उठायी कहा छोड़ी तथा उसका मोबाइल नंबर आदि रजिस्टर में लिखे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here