हल्द्वानी। भाजपा विधायकों की अराजकता व गुंडागर्दी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा बुद्ध पार्क में पुतला दहन किया गया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल बनता जा रहा है। भाजपा विधायकों द्वारा आये दिन जगह-जगह अभद्रता कर माहौल खराब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा विधायकों द्वारा की जा रही अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगी और जनता के साथ मिलकर इसका विरोध किया जायेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, हुकुम सिंह कुंवर, संध्या डालाकोटी, जया कर्नाटक, तारा चंद्र पांडेय, राजेन्द्र खनवाल, जगमोहन चिलवाल, मोहन सनवाल आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here