5 जून को चंद्र ग्रहण लगेगा।लेकिन यह ग्रहण ग्रहण न होकर चन्द्रग्रहण की उपछाया होगी ।चन्द्र ग्रहण की उपछाया ग्रहण की श्रेणी में नही होता,है।जिसका बदरीनाथ मंदिर सहित अन्य मठ मंदिरों में इसका सूतककाल का असर नही होगा।जिसके चलते बदरीनाथ धाम सहित अन्य मठ मंदिर बन्द नही रहेंगे।

5 जून को उपछाया चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह एक उपछाया ग्रहण होगा जिसका मठ मंदिरों पर असर नही होगा, बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी ने पंचांग गणना के बाद बताया इस ग्रहण के सूतक का मंदिरों पर कोई असर नही होगा मंदिरों की पूजा प्रक्रिया रोजाना की तरह ही रहेगी, वही उन्होंने बताया उपच्छाया ग्रहण को ग्रहण नही माना जाता है। 21 जून को सूर्य ग्रहण होगा जिसका असर बदरीनाथ सहित अन्य मंदिरों पर भी दिखेगा ।सूर्यग्रहण सूतक काल के दौरान मंदिर बंद रहेंगे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here