क्वॉरेंटाइन सेंटर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में होमगार्ड जवान प्रदीप बिष्ट ने बाहरी राज्यों के रेड जोन से आए प्रवासियों को इस महामारी कोविड-19 बीमारी से अवगत कराया क्योंकि आज लोगों में इस कोविड-19 बीमारी की दहशत फैली हुई है लोग बुरी तरह घबराए हैं डरे हैं इस होमगार्ड ने सभी प्रवासियों के मनोबल को बढ़ाते हुए इनको फिजिकल फिटनेस व इस बीमारी से कैसे निजात पाना है इम्यूनिटी शक्ति के बारे में बताते हुए इन प्रवासियों को बिना डर के सूर्य नमस्कार व फिजिकल फिटनेस कराते हुए हम चमोली जनपद के सभी लोगों इस होमगार्ड जवान को सलूट करते हैं क्योंकि प्रवासियों का कहना भी है कि आज तक हम लोग बहुत दूर से यहां पहुंचे हैं और इस जवान ने हम लोगों में जो ऊर्जा भरी है हम इनको तहे दिल से सलूट करते हैं
जनपद चमोली होमगार्ड्स प्रदीप बिष्ट को सेल्यूट
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...