सितारगंज। ।  सेंट्रल जेल के दो कैदियों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सेंट्रल जेल में करीब 500 से अधिक विचाराधीन और उम्रकैद सज़ा भुगत रहे है।

सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदियों का 29 मई को स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिया था जिसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है रिपोर्ट में दो कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई है जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग ने जेल प्रशासन को दे दी है। जेल प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव कैदियों को बैरिक से हटा दिया है। जिसके बाद बैरिक में रह रहे अन्य कैदियों का भी टेस्ट कराना जरूरी हो गया है। सीएमओ डॉ राजेश आर्या ने बताया कि जिला प्रशासन और अदालत के आदेश के अनुसार कोरोना पॉजिटिव कैदियों को आइसोलेशन में रखा जाएगा। जेल अधीक्षक धनीराम आर्य ने बताया कि कैदियों के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट अभी उन्हें नहीं मिली है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here