स्थान-सितारगंज उधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज
सितारगंज के उकरौली क्षेत्र की कैलाश नदी में उप खनिज से भरी ट्रैक्टर ट्राली निकालते समय ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबकर हुई दर्दनाक मौत।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर भेजा पोस्टमार्टम को।
सितारगंज के उकरौली क्षेत्र की कैलाश नदी से उपखनिज से भरी ट्रैक्टर ट्राली नदी में पलटने से ट्रैक्टर के नीचे दबकर साधुनगर निवासी चालक प्रदीप राणा की दर्दनाक मौत हो गयी।लेकिन आनन फानन में हल्की सांसे चलते देख ग्रामीणों ने दबे चालक को सीएचसी सितारगंज में पहुँचाया।जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।इधर मृतक साधु नगर निवासी प्रदीप राणा के घर मे कोहराम मच गया।वही चिकित्सक मोनीष सैफी ने बताया कि ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मोके पर ही मौत हो चुकी है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया है।वही उसके भाई ने बताया कि कैलाश नदी में पुल न बने होने के कारण उसके भाई की ट्रैक्टर पलटने से मौत हुई है।क्योकि उपखनिज से सरकार करोड़ो रूपये कमा रही है लेकिन एक पुल तक नही बना रही जिससे आये दिन लोगो की वाहनों के नीचे दबने से मौत होना आम बात हो गयी है।