कोरोना वायरस COVID 19* के संक्रमण से जोशीमठ के बचाव हेतु नगर के मुख्य बाजार, नालियों, दुकानों, कार्यालयों मैं संक्रमनरोधी दवाओं द्वारा सैनिटाइज किया गया तथा विशेष स्वच्छ्ता अभियान सुनील वार्ड के मोहल्ला आर0पी0 गेट से नीचे स्वी से आर्मी हॉस्पिटल तक तथा परसारी वार्ड के मोहल्ला, रोगड़, मनोटी, लामरी, परसारी गॉंव से समीपवर्ती बस्तियों के मार्गो की साफ सफाई का कार्य करवाया गया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश नौटियाल ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा लगातार सफाई अभियान पर्यावरण मित्रों के द्वारा किया जा रहा है और भविष्य में भी नगर के सभी क्षेत्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा
नगर पालिका द्वारा सफाई जारी
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...