जोशीमठ नगर क्षेत्र के आसपास में मॉर्निंग वॉक के नाम पर घरों से सैकड़ों लोग बाहर निकाल रहे हैं जिससे फिजिकल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ रही हैं जोशीमठ नगर क्षेत्र के रविग्राम वर्ल्ड को जोड़ने वाले नीति मलारी मोटर मार्ग पर सुबह-सुबह सैकड़ों लोग घूमते हुए नजर आ रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों ने गैरकानूनी बताया है लोगों का कहना है कि जब लॉक डाउन सिस्टम में फिजिकल दूरियां बनाने के लिए कहा गया है और कोरोनावायरस को रोकने के लिए फिजिकल दूरियां बनाना आवश्यक है तो लोग क्यों अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर घूमने के लिए निकल रहे हैं इस संबंध में पूर्व पालिका अध्यक्ष एलएल शाह ने भी चिंता जताई है उन्होंने कहा है कि इस तरीके से लोगों को फिजिकल डिस्टेंस का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। वहीं वर्तमान पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार ने भी इस पूरे मामले में पुलिस से और स्थानीय प्रशासन से इस तरीके की अव्यवस्थाओं को दूर करने की बात कही है जोशीमठ के थाना प्रभारी जसपाल सिंह नेगी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद इस और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए फिजिकल डिस्टेंस बनाना अनिवार्य है इसलिए लोग अपने घरों में ही रहे और अनावश्यक रूप से सड़कों पर ना उतरे ताकि अन्य लोगों की जान खतरे में ना आ सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here