स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज
सितारगंज के गांव कठगंरी मोड़ पर आंधी तूफान में बिजली की तारो में हुए शार्ट सर्किट से एक गरीब मजदूर परिवार का घर जलकर हुआ राख।घर मे रखा घरेलू सामान भी जलकर हुआ राख।हादसे के समय कोई घर मे न होने से जनहानि होने से बची।
सितारगंज के किच्छा रोड़ पर कठगरी मोड़ पर कल उस समय एक गरीब मजदूर करामत शाह उर्फ पप्पू के घर का छप्पर जल गया जब वह घर पर नही थे।आयी तेज आंधी तूफान के चलते बिजली के तारो में हुए शार्ट सर्किट से उनकी झोपड़ी में आग लग गयी जिससे उनके घर मे रखा घरेलू समान भी जलकर राख हो गया।जिससे उन्हें हजारों का नुकसान हो गया।पारदर्शियों के अनुसार तेज हवाओं के चलते आयी आंधी से बिजली की तारो में हुए सार्ट सर्किट से अचानक उनके घर के छप्पर में आग लग गयी। जिसमे उनका सारा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। वही हादसे के समय घर पर कोई नही था।जिससे कोई जनहानि नही हुई। वही आग से हजारों का नुकसान हो गया।