स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज
सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के खिलाफ रुद्रपुर में दर्ज हुए मुकदमें को वापिस लेने की मांग को लेकर सितारगंज कोतवाली में धरना देकर कोतवाल सलाहउद्दीन खान को महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौपा।जिसमे पूर्व विधायक नारायण पाल ने सितारगंज कोतवाली परिसर में पहुंच कर धरना देते हुए आरोप लगाया कि प्रशासन लगातार विपक्ष पर कानून का दुरूपयोग कर विपक्ष का शोषण कर रहा है। पहले उन पर और अब रुद्रपुर में पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के खिलाफ दर्ज मुकदमें इसका जीता जागता प्रमाण है।वही उनके द्वारा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि सितारगंज के चेयरमैन को भी प्रशासन द्वारा लगातार टॉर्चर करने का किया जा रहा है।वही पूर्व विधायक ने इन मुकदमों को वापिस लिए जाने की भी मांग की। इस दौरान पूर्व पूर्व विधायक नारायण पाल ने कहा कि इस मामले को लेकर वह स्वयं जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर से भी मिलेंगे और उन्हें ज्ञापन भी सौपेंगे कि इस प्रकार से कांग्रेसियो का शोषण न किया जाये।क्योकि सत्ता आती जाती रहती है।और इस समय कोरोना महामारी से सभी को एकजुट होकर लड़ना चाहिए और सब लड़ भी रहे है।फिर ये भेद भाव क्यो किया जा रहा है।