नगर पालिका जोशीमठ कर रही कोरोंना को खत्म करने का प्रयास,जोशीमठ नगर पालिका वायरस COVID 19 के संक्रमण से जोशीमठ के बचाव हेतु नगर के समस्त कार्यालयों, दुकानों, सार्वजनिक स्थलों, बाहर से आने वाले वाहनों को सेनिटाइज कर रही है ।साथ ही सोमवार को एक विशेष स्वच्छ्ता अभियान जोशीमठ थाने से होटल सैफायर तक किया गया।पालिका के ईओ सत्य प्रकाश नौटियाल ने बताया कि पालिका द्वारा नगर के साधु संतों को भी एक समय के खाने की व्यवस्था तथा बेसहारा पशुओं के लिए भी चारे की व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा की जा रही है।
बाहर से आने वाले वाहनों को सेनिटाइज किये गये
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...