शक्तिफार्म, 02 मई। पुलिस ने आनंदनगर तिलियापुर गांव में छापामार कर पार्टी स्पेशल व्हीस्की की 120 बोतल, 96 हाफ बोतल और 218 क्वाटर बरामद किए हैं। अभियुक्त शक्तिफार्म स्थित अंग्रेजी शराब की में सेल्समेन है और लॉकडाउन के कारण वो गांव से ही शराब की बिक्री कर रहा था।

पुलिस के अनुसार मुखविर की इत्तला पर पुलिस की टीम ने आनंदनगर तिलियापुर गांव में एक व्यक्ति के यहां छापा मारा। जहां से पुलिस को अंग्रेजी ब्रांड की शराब बड़ी मात्रा में मिली। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम प्रमोद सिंह निवासी ग्राम आनंदनगर तिलियापुर शक्तिफार्म थाना सितारगंज बताया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के यहां से पार्टी स्पेशल अंग्रेजी ब्रांड की 19 पेटी बरामद हुई। जिसमें 10 पेटियों में 750 ml की 120 बोतलें, 5 पेटियों में 180 ml की 218 क्वाटर, व 4 पेटियों में 375 ml की 96 हाफ बोतल है। अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अंग्रेजी शराब की दुकान शक्तिफार्म में सेल्समेन का काम करता है। वर्तमान में लोकडॉन के चलते यहां से शराब भेज रहा था। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शक्तिफार्म संजीत कुमार यादव, सिपाही भूपाल सिंह, कुंदन सिंह तथा सुनील कुमार शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here