स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज
कोरोना महामारी के चलते बाहरी जिलों,प्रदेशो व विदेशों से आने वाले 16 लोगो को 14 दिन के लिए राधा स्वामी सत्संग घर रुद्रपुर में क्वारेटाईन करने के बाद मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भेजा गया सितारगंज कोतवाली।जहाँ से पुलिस करेगी उनके परिजनों के सपुर्द अब 14 दिन रहेंगे अपने-2 घरों में क्वारेटाईन।
कोरोना जैसी महामारी के चलते लॉक डॉउन का तीसरा चरण 17 मई तक ओर बड़ा दिया गया है।इसी महामारी के बचाव को लेकर सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहर दूसरे जिलों,प्रदेशों व विदेशो से आये लोगों को सरकार के राहत शिवरो में क्वारेटाईन किया गया था कि कोरोना के संक्रमण न फैले ओर लोगों को ऐसी भयानक बीमारी से बचाया जा सके।क्योकि ये एक-दूसरे के सम्पर्क में आने से बड़ी तेजी के साथ फैलने वाली बीमारी है।इसीको लेकर आज सितारगंज कोतवाली में 16 ऐसे लोगो को लाया गया जो दूसरे जिलों दूसरे प्रदेशों या विदेशों से अपने घर लोटे थे।वही बच्ची सिंह बिष्ट एस०एस०आई०कोतवाली सितारगंज ने बताया कि ये 16 लोग रुद्रपुर के राधा स्वामी सत्संग घर मे क्वारेटाईन किये गए थे।जिनकी 14 दिन तक स्वास्थ्य जांचे होने के बाद मेडिकल में कोरोना नेगेटिव होने पर आज बस द्वारा 16 लोगो को सितारगंज कोतवाली लाया गया।क्योकि ये सब सितारगंज क्षेत्र के रहने वाले है। इनके परिजनों को बुलाया गया है जिनके सपुर्द किया जायेगा।अब ये लोग 14 दिन अपने-2 घरों में क्वारेटाईन किये जायेंगे। ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रोजाना इनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा।