15 किलोमीटर तक रोका कार्य बैनाकुली से माणा गांव तक चल रहा सड़क चौड़ीकरण कार्य रोक दिया गया है। पार्क के प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई निर्माण कार्य कर रही कम्पनी की ओर से भूमि हस्तांरण न होने की बात कहते हुए की गई है।
बता दें कि चमोली जिले में एनएचआईडीसीएल की ओर से चार धाम सड़क योजना के तहत जिला प्रशासन की अनुमति के बाद इन दिनों बैनाकुली से माणा गांव के मध्य 15, किमी हाईवे चौडीकरण का कार्य किया जा रहा है। एनएचआईडीसीएल की ओर से हाईवे के इस हिस्से पर भारत कंशट्रक्शन को चौड़ीकरण कार्य का जिम्मा सौंपा गया है। ऐसे में बुधवार को पार्क प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य कर रही कंपनी से भूमि हस्तांतरण प्रमाण पत्र सहित अन्य वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा, जिस पर कंपनी प्रबंधन की ओर से भूमि हस्तांतरण के दस्तावेज नहीं दिखाये जा सके। जिस पर वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है। उन्होंने बताया कि भारत कंशट्रक्शन व एनएचआईडीसीएल के अधिकारियो को एक सप्ताह में भूमि हस्तांतरण के दस्तावेज उपलब्ध कराने के निदेश दिये गये है। जिसके कंपनी की निर्माण की अनुमति प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here