चमोली पुलिस ने एक बार फिर से मानवता का परिचय दिया है बुधवार को चमोली के गैर सेंड चौकी में शमीम अंसारी पुत्र शमशेर अली निवासी कोलियाना बैंड गैरसैण* ने थाने में आकर बताया कि वह राज मिस्त्री का कार्य करते है,गैरसैण में किराए के मकान में सपरिवार रहते हैं। lock down में काम बंद है,आजकल उनके रोजे भी चल रहे हैं,उनके पास राशन लाने के लिए भी पैसे नहीं हैं।थाना गैरसैण पुलिस द्वारा तत्काल उक्त व्यक्ति को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। शमीम अंसारी द्वारा पुलिस का आभार जताया गया उन्होंने इस दौरान पुलिस के द्वारा दी गई मदद की सराहना की और कहा कि इस समय चमोली जनपद की पुलिस हर किसी की मदद कर रही है जो कि बहुत सराहनीय कार्य है
थाना गैरसैण पुलिस ने दिया मानवता का परिचय
- Advertisement -
EDITOR PICKS
जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों का विशेष...
Web Editor - 0
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक।
ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर।
पौड़ी जिले की...