फायरमैन प्रदीप टम्टा* चमोली पुल पर ड्यूटी कर रहे थे तभी वहां पर एक छोटी लड़की आयशा द्वारा पुलिस कर्मी को बताया गया कि हमारे *घर में तीन दिन से गैस सिलेंडर खत्म* है, खाना नहीं बन पा रहा है,पुलिस कर्मी द्वारा उक्त घर का हाल जाना गया तो, मालूम पड़ा कि *भवानी देवी* बहुत ही गरीब है तथा पैसों का भी अभाव है साथ में दो बच्चो के साथ अकेले चमोली पुल में रह रही है , तीन दिन से गैस खत्म तथा बच्चे भी भूखे हैं, *लॉकडॉउन की वजह से पति काफी समय से बाहर फंसा है*,पुलिस कर्मी द्वारा मैठाणा गैस एजेंसी जाकर स्वयं के पैसों से गैस सिलेंडर भरवाकर उक्त महिला के सुपुर्द किया। महिला द्वारा पुलिस कर्मी का सहृदय धन्यवाद व्यक्त किया गया। चमोली पुलिस द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी असहाय,गरीब लोग भूखा ना रहे।