चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है रविवार को देर रात शिव पहाड़ों में बारिश हो रही है बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब की ऊंची ऊंची चोटियों पर ताज़ी ताज़ी बर्फबारी हो रही है
उत्तर भारत में इन दिनों लगातार मौसम बदल रहा है कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है तेज बारिश से बागवानी करने वाले किसानों को भी नुकसान हो रहा है सेब के पेड़ों को भी काफी क्षति पहुंच रही है बद्रीनाथ धाम में कपाट खुलने की तैयारियों में भी मौसम की वजह से खनन पड़ रही है बद्रीनाथ धाम में इन दिनों रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है लेकिन बारिश से बद्रीनाथ धाम में कपाट खुलने की तैयारियों में भी परेशानी हो रही है 15 मई को भगवान बद्रीविशाल के कपाट ग्रीष्म काल के लिए खुल रहे हैं
पहाड़ों में बारिश के साथ-साथ अब कोहरा भी छाने लगा है कोहरा छाने से चारों तरफ सावन माह जैसे दिन दिखाई दे रहे हैं