देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉक डाउन किया गया है देश की सभी चीजों पर लॉक डाउन के चलते प्रभाव पड़ रहा है देश को काफी आर्थिक नुकसान भी हो रहा है क्योंकि यातायात से लेकर कारखाने तक बंद हो चुके हैं जिससे आर्थिकी का भार भारत में पड़ रहा है
इन सभी के नुकसान को रोकने के लिए सांस्कृतिक परिषद समिति रविग्रम ने ₹2 लाख 21000 का फंड जमा करके प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कर दिया है ।
सबसे बड़ी बात यह है कि इस गांव के कुछ लोग आज भी विदेशों में रहते हैं दुबई ,सिंगापुर, यूएसए के अलावा भारत के दिल्ली ,नोएडा ,देहरादून आदि जगहों के लोगों ने भी सांस्कृतिक परिषद समिति के खाते में पैसा जमा करके आपने गांव को देश के प्रति समर्पित किया
लगभग 50% ठंड गांव से बाहर रहने वाले लोगों ने खाते में जमा किया शेष फंड ग्रामीणों ने गांव में ही लोगों से जमा करके एक अच्छी पहल कायम की है गांव के सभासद समीर डिमरी ने बताया कि गांव के युवक मंगल दल के द्वारा यह पहल की गई जिसमें सभी लोगों को संदेश भेजा गया और सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया
वहीं गांव के स्थानीय निवासी और समाजसेवी हरीश डिमरी ने बताया कि जोशीमठ नगर का रविग्राम गांव भारत देश के अन्य गांव के लिए एक अच्छा संदेश दे रहा है उन्होंने कहा कि हमारे गांव से प्रेरणा लेकर अन्य गांव के लोगों को भी छोटी-छोटी रकमे जमा करके देश हित में इस समय कोरोनावायरस को रोकने में सहयोग देना चाहिए