धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आक्रोश रोड शो निकाला। यह रोड शो जिला अध्यक्ष ठाकुर विशाल सिंह राणा के नेतृत्व में ऋषिकुल मैदान से शुरू होकर चंद्राचार्य चौक तक पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
रोड शो के दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए कहा कि यह केवल एक हत्या का मामला नहीं है, बल्कि वहां हिंदुओं के खिलाफ चल रहे नरसंहार का प्रमाण है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पर तत्काल संज्ञान लिया जाना चाहिए।
बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ठाकुर विशाल सिंह राणा ने कहा कि भारत सरकार को इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि वहां रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। संगठन ने केंद्र सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस और प्रभावी नीति बनाने की मांग की।
आक्रोश रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुतला दहन के बाद कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन समाप्त किया।










