*कोरोना वायरस COVID 19* के संक्रमण से जोशीमठ के बचाव हेतु नगर के वार्डो मैं नगरपालिका जोशीमठ के द्वारा लगातार साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है पालिका के द्वारा अपर बाजार,परसारी, खिड़खिड़ी, बमनाग क्षेत्रो मैं संक्रमनरोधी दवाओं/कीटनाशक का छिड़काव किया गया साथ ही स्वच्छ्ता अभियान पालिका के पर्यावरण मित्रो द्वारा द्वारा सामाजिक दूरी वह ध्यान में रखकर किया जा रहा है नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश नौटियाल ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा पूरे नगर क्षेत्र और नगर के आसपास के गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही सफाई कर्मियों के द्वारा पूरे नगर में नालियों में गंदगी को भी साफ करके कीटनाशक दवा का प्रयोग किया जा रहा है
नगर पालिका लगातार कर रही है साफ-सफाई
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...