स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हुई. दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने की गुरुवार को घोषणा की. केवल वे स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे जहां अभी परीक्षाएं जारी हैं.
डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को महामारी घोषित किया, भारत में 15 अप्रैल तक विदेशियों की एंट्री पर बैन कर दिया गया है
उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते
सरकार ने इत्यातन कदम उठाये गए है प्रदेश के सभी स्कूल
31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए है बोर्ड और स्कूल की परीक्षाएं जारी रहेगी ,
उत्तराखंड पुलिस ने भी अफवाहों से बचने का संदेश दिया है
सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से ज्यादा तेजी से फैल रही अफवाहों से बचें।
कोरोना वायरस से बिना वजह डरें नहीं। बिना डॉक्टरों की सलाह के मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना वायरस हवा में नहीं है, बल्कि संक्रमित मरीज के थूकने या छींकने से फैलता है। कोरोना वायरस से बचने के लिए बेवजह न लगाए मास्क। स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मास्क के उपयोग के संबंध में यह निर्देश जारी किये गये हैं, इन्हें ध्यान से पढ़ें।