आइटीबीपी की प्रथम वाहनी ने दूरस्थ गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की प्रथम वाहिनी सनील ने सलुड गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर कई लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया इस दौरान आईटीबीपी ने गांव में लोगों को निशुल्क दवा भी वितरित की आइटीबीपी के द्वारा भारत चीन सीमा से जुड़े हुए सभी गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें लोगों का प्राथमिक उपचार भी किया जाता है इस दौरान दूर-दूर से ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया साथ ही आईटीबीपी के जवानों ने लोगों को स्वस्थ रहने के कई उपाय भी बताएं और गांव में साफ-सफाई बनाए रखने की अपील भी की आइटीबीपी के ब्रेस्ट डॉक्टर शैलेश कुमार चौधरी मैं मौसमी बीमारियों की जानकारी भी लोगों को दी पूरे के में लगभग 200 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया
आइटीबीपी की प्रथम वाहनी ने दूरस्थ गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...