उत्तराखंड जनरल, ओबीसी इंपलाईज एसोसिएशन की ओर से बुधवार को पदोन्नति पर लगी रोक को हटाने और पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था समाप्त करने की मांग का लेकर मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के सामान्य वर्ग के कर्मचारियों ने गोपीनाथ मंदिर से बस स्टैण्ड तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। बस स्टैण्ड पर आयोजित सभा में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा कि कर्मचारी सरकार से पदोन्नति को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में कार्रवाई करने तथा पदोन्नति पर राज्य सरकार की ओर से लगाई रोक को हटाने की मांग कर रही है। यदि सरकार की ओर से 1 मार्च तक मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती तो एसोसिएशन की ओर से 2 मार्च से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरु कर दिया जाएगा। इस मौके पर बीएस नेगी, मंजीत बिष्ट, प्रमोद भट्ट, महेशानंद जोशी, हीरा बल्लभ जोशी, विमल बिष्ट आदि मौजूद थे।
आरक्षण की व्यवस्था समाप्त करने की मांग
EDITOR PICKS
हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा में बजा उत्तराखंड का डंका
Web Editor - 0
धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मानउत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की देश भर में धूम
...