उत्तराखंड पुलिस ने राजाजी पार्क प्रशासन के साथ मिलकर राजाजी नेशनल पार्क में रात भर फंसे रहे अमेरिका के 03 नागरिकों को सकुशल रेस्क्यू किया। तीनों शनिवार शाम को राजाजी नेशनल पार्क में घूमने गए थे, लेकिन वापसी में रास्ता भटक गए। रविवार की सुबह देहरादून की क्लेमनटाउन पुलिस को इसकी सूचना मिली, तो पुलिस और पार्क प्रशासन की टीम ने सात घंटे सर्च ऑपरेशन चलाकर तीनों को रेस्क्यू किया।

विदेशी नागरिकों की पहचान Ithan (39), Tobias John (42) और Mark Andrew (43) निवासी अमेरिका के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह तीनों मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल के क्लिफटन हॉस्टल में परिवार सहित रुके हुए हैं। वह ऋषिकेश घूमने जा रहे थे। रास्ते में उन्हें राजाजी पार्क दिखाई दिया तो वह कार खड़ी कर अंदर घूमने चले गए। अंधेरा होने के कारण वह रास्ता भटक गए थे। सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए तीनों विदेशी नागरिकों ने पुलिस का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here