Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे पर बस दुर्घटना, 2 की मौत, 13 यात्री घायल

ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे पर बस दुर्घटना, 2 की मौत, 13 यात्री घायल

57
0

ऋषिकेश-चम्बा हाईवे पर बस हादसा

टिहरी

ऋषिकेश-चम्बा-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। घनसाली के घुत्तु से देहरादून जा रही विश्वनाथ सेवा की बस नागणी और आमसेरा के बीच अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 13 यात्री घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई। 108 एंबुलेंस द्वारा एक घायल को खाड़ी अस्पताल पहुँचाया गया, वहीं मृतकों के शव निजी वाहन से जिला अस्पताल बौराड़ी भेजे गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। इसी कारण वह वाहन से अचानक नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में दो की मौत और दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here